श्रीमती निर्मला भानू भूरिया एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना झाबुआ की अध्यक्ष हुई मनोनीत, जनजातिय कार्य विभाग मप्र शासन भोपाल से हुआ मनोनयन-आंचलिक खबरे-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 25 at 5.14.15 PM

 

झाबुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया की धर्मपत्नि रानापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भूरिया का मप्र शासन की ओर से एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना झाबुआ के अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया है।
ज्ञातव्य रहे कि श्रीमती निर्मला भूरिया रानापुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के साथ अब आदिवासी विकास परियोजना से संबंधित होने वाली शासन-प्रषासन की समस्त बैठकों में बतौर अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी। साथ ही इस क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर जनजाति कार्य विभाग से संबंधित परियोजनाओ एवं काय- योजनाओ को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगी।
हर्ष व्यक्तज किया
उनकी यह नियुक्ति जनजाति कार्य विभाग मंत्रालय मप्र शासन भोपाल द्वारा पत्र जारी करते हुए की गई है। श्रीमती निर्मला भानू भूरिया की इस उपलब्धि पर भाजपा के समस्त वरिष्ठ नेताओं, जिला भाजपा, जिले के समस्त मंडलों, मोर्चा और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ साथ विशेषकर रानापुर क्षेत्र के नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Share This Article
Leave a Comment