त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 में मतदान दलो में लगे कर्मचारियों के एक विकास खण्ड से दूसरे विकास खण्ड में जाने हेतु दिनांक 24 जून, को वाहन व्यवस्था-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

 

झाबुआ, 23 जून, 2022। कार्यालय कलेक्टर (स्थानीय निर्वाचन) जिला झाबुआ म.प्र. के पत्र दिनांक 22 जून में नोडल अधिकारी पंचायत निर्वाचन (परिवहन) द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में मतदान दलों में लगे कर्मचारियों के एक विकासखंड से दूसरे विकास खण्ड में जाने हेतु दिनांक 24 जून 2022 को वाहन व्यवस्था की गई है। जिसमें रामा से थांदला हेतु बस क्रमांक एम.पी.45-पी-7200 प्रदीप बस सर्विस स्थान जहॉ से बस उपलब्ध होगी जनपद कार्यालय रामा प्रातः 6 बजे। राणापुर से थांदला के लिए जी.जे.-04-झेड-0568 प्रदीप बस सर्विस स्थान जहॉ से बस उपलब्ध होगी जनपद कार्यालय राणापुर प्रातः 6 बजे। झाबुआ से थांदला के लिए बस क्रमांक जी.जे.-20-वी-0390 जैन बस सर्विस स्थान जहां से बस उपलब्ध होगी। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ प्रातः 6 बजे। थांदला से पेटलावद के लिए बस क्रमांक शास.उत्कृष्ट उ.मा.वि. थांदला प्रातः 6 बजे। झाबुआ से पेटलावद के लिए बस क्रमांक आर.जे.-09-पीए-3320 भोलेनाथ बस सर्विस स्थान जहां से बस उपलब्ध होगी। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ प्रातः 6 बजे। झाबुआ से पेटलावद के लिए बस क्रमांक एम.पी.45-एफ-0127 भोलेनाथ बस सर्विस स्थान जहां से बस उपलब्ध होगी। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ प्रातः 6 बजे। राणापुर से पेटलावद बस क्रमांक एम.पी. 45 पी-0425 गुर्जर बस सर्विस स्थान जहां से बस उपलब्ध होगी। जनपद कार्यालय राणापुर प्रातः 6 बजे।
उपरोक्त अनुसार मतदान दल में लगे समस्त कर्मचारी उपरोक्तानुसार नियत स्थान से बसों के माध्यम से अपने गंतव्य स्थल पर प्रस्थान करें। उक्त कार्यक्रम में यदि कोई संशोधन होता है तो इस हेतु संबंधित विकास खण्ड के सहायक रिटर्निंग अधिकारी अथवा उनके द्वारा गठित नोडल परिवहन टीम से सम्पर्क किया जा सकता है।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।

Share This Article
Leave a Comment