जिला उमरिया – शिवराज मामा यह क्या हो रहा है। जिला उमरिया तहसील बिलासपुर ग्राम बीजापुरी का मामला 1 हेक्टेयर भूमि पर सेंचुरी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया कब्जा 3 महिलाएं भू स्वामी दर-दर भटक रहीं तहसील न्यायालय के चक्कर कटवाए जा रही महिलाओं ने कलेक्टर उमरिया के,डी त्रिपाठी से न्याय की गुहार
पहले तो ठेकेदार द्वारा भूमि स्वामी महिला बेवा रजिया बी ब्रध सरबरी बी सहीद खान व राबिया बी जिसका पति दिव्यांग है। की जमीन पर सेंचुरी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार द्वारा कब्ज़ा कर लिया गया जब भूमि स्वामी ने ठेकेदार से पूंछा कि किस नियमों के तहत जमीन का उपयोग कर रहे हैं तो कहा पटवारी आर आई तहसीलदार की अनुमति से फिर क्या भू स्वामी महिलाओं ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से कलेक्टर उमरिया , अनुविभागीय अधिकारी उमरिया, तहसीलदार बिलासपुर को आवेदन भेजा फिर अपनी ज़मीन का नक्शा तरमीम सीमांकन प्रतिवेदन लगाया ठेकेदार का कहना है हमसे बात ना करो इसके बाद स्वामी द्वारा नक्शा तरमीम का आवेदन
दिनांक 26/07/2022 को किया गया था जिस पर तहसीलदार महोदय द्वारा हल्का पटवारी को दिनांक 28/07/2022 को रिपोर्ट बनाकर पेश करने को कहां गया था नक्शा तरमीम परिपालन प्रतिवेदन नक्शा प्लाट मौका पंचनामा पटवारी द्वारा सभी दस्तावेज 04/08/2022 को ही तहसील कार्यालय में जमा कर दिए गए थे
जिसमें मौका पंचनामा लाल पेन से नक्शा तरमीम कर इसी प्रकार किसी आपत्ति ना होना बताया गया था
इसके पश्चात आवेदिका सरबरी बी द्वारा दिनांक 27/10/ 2022 को नक्शा तरमीम की नकल चाही गई थी जिसके जवाब में तहसीलदार महोदय द्वारा आवेदिका सरवरी बी पति अब्दुल सत्तार खान द्वारा चाही गई तहसील कार्यालय से कोई भी नकल नहीं दी जा रही है जानबूझकर उस प्रकरण को विवादित बनाने एवं प्रकरण को विलंब से पूर्ण करने का कार्य राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है खसरा नंबर 48 (घ ) रकबा 1.11 हेक्टेयर भूमि पर सेंचुरी के स्ट्रक्शन कंपनी संजीव कश्यप का अतिक्रमण है। और राजस्व विभाग के अधिकारी उनके हित पर काम कर रहे हैं 181 में की गई कंप्लेंट को दबाव डालकर वापस करवा ली गई है अब तक 181 में 5 से ज्यादा कंप्लेंट की जा चुकी है जबकि अब तक भूमि के सीमांकन , बेदखली धारा 250.250 (3) 1959 का आवेदन नक्शा तरमीम का आवेदन सब तहसील कार्यालय में लगे हुए हैं हितग्राही 4 महीने से चक्कर काट रहे हैं किसी भी प्रकार का दस्तावेज भूमिस्वामी को नहीं दिए गए हैं। जबकि भूमि का नाम दर्ज है नक्शा खसरा वही सब भूमि स्वामी के पास सुरक्षित है। भूमिस्वामी सरबरी बी रजिया बी राबिया बी के नाम पर दर्ज है जिसके सभी प्रमाण आवेदिका के पास सुरक्षित हैं। प्रकरण में देर की जा रही है और बेवजह तीनों महिलाओं को बार बार तहसील न्यायालय के चक्कर कटवाए जा रहे हैं हर आवेदन को लंबित किया जा रहा है।
जिससे अतिक्रमण करता को समय मिला और वह अतिक्रमण बढ़ाता जा रहा है भूमि स्वामी अपनी ही भूमि पर बेगानी हो गई खेती भी नहीं करा पा रही हैं। भूमि स्वामी की किसानी की भूमि पर इस तरह का अतिक्रमण जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं कार्यवाही करने से गुरेज कर रहे हैं हम व्यथित हो गए हैं और इस संकट की स्थिति में कल मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे आपके शासन में महिलाओं के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार उचित नहीं
भूमिका नक्शा तरमीम सीमांकन बेदखली आवेदन तहसील कार्य में लगाया गया है और सभी आवेदन रद्दी में पड़े हुए हैं कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है आ जा रही द्वारा कहा गया कि अगर ज्यादा करोगे तो तुम्हारी भूमि राजस्व में शामिल कर दी जाएगी अपना मुंह बंद रखो