लकी वीवांशु दीक्षू स्मृति वृक्ष का रोपण करें 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर मनाई वर्षगांठ-आंचलिक ख़बरें-भगवत सिंह लोधी

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 05 at 6.55.49 PM 1

 

 

तेंदूखेड़ा -तेजगढ़ लकी बीवांशु दीक्षित की स्मृति में श्मशान घाट पर रोपित पौधों की वर्षगांठ मनाई गई इस अवसर पर कहा गया कि हमें केवल फोटो वाले पौधे नहीं जीवित रहने वाले पौधों का रोपण करना चाहिए उनकी पूर्णता एवं हमेशा रक्षा करें उन्हें साल भर पानी दे और उनकी वर्षगांठ जन्मदिन भी मनाया जिससे हम आनंद की अनुभूति होती है हमने कुछ किया है भले ही 2/ 4 बक्षों का रोपण करे उनकी पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था साल भर करें लगभग 3 वर्ष तक उनकी सेवा करते रहें तभी वह वृक्ष आकार ले सकेंगे लगातार 407 छोटा हाथी का सहारा लेकर हफ्ते भर दो बार भीषण गर्मी में उन्हें पानी दिया तब कहीं जाकर उन्हें बचा पाए बरगद पीपल के वृक्ष पूरी तरह सुरक्षित संरक्षित हैं लीक से हटकर शिक्षक महेंद्र दीक्षित द्वारा विशेष कार्य किए जाते हैं पुत्र की तेरहवीं में 100 हेलमेट बाटकर सुरक्षित रहने का संदेश दिया था बेरोजगार युवाओं के लिए 20 दिन की पुलिस ट्रेनिंग निशुल्क कराई गई थी एवं विद्युत है कि गरीब रथ असहाय महिला पुरुषों के लिए बेटे की पुण्यतिथि पर कंबल का वितरण किया गया था अपने स्कूल में हर वर्ष बच्चों को गर्म स्वेटर देते हैं लेखन सामग्री भी इनके द्वारा हमेशा बच्चों को निशुल्क को प्रदान की जाती है इनके कार्यों की चाहुओर प्रशंसा की जाती है

Share This Article
Leave a Comment