जिला कटनी – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देश भर के बच्चों के साथ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत वर्चुअल संवाद किया और उनके प्रश्नों के जवाब दिए। जिले के केन्द्रीय व नवोदय विद्यालय में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें छात्रों ने सहभागिता की। नगर के केन्द्रीय विद्यालय न्यू कटनी जंक्शन में भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण हुआ, जिसमें बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी सहभागिता की।
कार्यक्रम में देश भर से वर्चुअल जुड़े छात्रों के प्रश्नों का जवाब तर्कसंगत, मनोरंजक व ज्ञानवर्धक तरीके से प्रधानमंत्री ने दिया। केन्द्रीय विद्यालय एनकेजे में 12सौ अधिक छात्रों ने कार्यक्रम में सहभागिता की और उत्साह के साथ कार्यक्रम को देखा व सुना। इस दौरान प्राचार्य जितेन्द्र कुमार, रेखा मिश्रा, हरिओम पटनहा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।