महाविद्यालय में राज्य युवा नीति पर संगोष्ठी का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 27 at 5.16.22 PM 1

झाबुआ , शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में दिनांक 27/12/2022 को म0प्र0 शासन, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार राज्य युवा नीति विषय पर सुझावों को आमंत्रित करने हेतु एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डाॅ0 जें.सी. सिन्हा ने शिक्षा और रोजगार में युवाओं को किस तरह से अवसर प्राप्त हो विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया गया । वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ0 अंजना सोलंकी ने शिक्षा एवं कौशल युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्यो में युवाओं की सहभागिता पर व्याख्यान दिया। संगोष्ठी में डाॅ0 उषा पोरवाल, डाॅ0 एस.के. सिकरवार, प्रो0 शुभम गुण्डिया, पावरसिंह मेडा छात्र प्रतिनिधि के रूप में एन.सी.सी. केडेट जितेन्द्र राठौर ने भी उद्बोधन दिया । कार्यक्रम का संचालन युवा सेल सचिव डाॅ0 गोपाल भूरिया ने किया तथा आभार एन.एस.एस. जिला संगठक डाॅ0 बी.एल. डावर ने व्यक्त किया ।
इस अवसर पर एन.एस.एस. अधिकारी प्रो0 मुकामसिंह चैहान, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ0 संजू गांधी, डाॅ0 आर.एस. अजनार, प्रो0 के.सी. कोठारी, प्रो0 जे.एस. भूरिया, डाॅ0 राजू बघेल, एवं समस्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक तथा महाविद्यालय के विद्यार्थि बडी संख्या में उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment