धर्म छुपाकर युवक ने नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म,अश्लील वीडियो बनाकर लड़की को करता था ब्लैकमेल-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 29 at 5.00.42 AM

 

दरअसल राहुल नाम रखकर नाबालिग लड़की से दोस्ती गांठने और फिर उसके साथ दुष्कर्म करने वाला कासिम निकला। भेद खुलने के बाद लड़की ने उससे दूरी बनाकर अपनी ननिहाल चली गई तो वह वहां भी जा धमका और उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। मोहल्ले के लोगों और हिंदू संगठन के लोगों ने उसे दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

WhatsApp Image 2022 04 29 at 5.05.19 AM
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता की मां के मुताबिक उनकी 16 वर्षीय बेटी 12वीं में पढ़ती है। उन्हीं के इलाके में रहने वाले कासिम नाम के लड़के ने अपना नाम राहुल उनकी बेटी से कुछ समय पहले दोस्ती कर ली थी। उसे बरगलाकर कई कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। उसके अश्लील वीडियो बनाकर फोटो भी खींच लिए। कुछ समय पहले उनकी बेटी को जब यह पता लगा कि वह राहुल नहीं बल्कि कासिम है तो उसने उससे दूरी बना ली और बातचीत करनी बंद कर दी।

महिला के मुताबिक इसके बाद कासिम ने उनकी बेटी को वीडियो और फोटो के जरिए ब्लैकमेल करने की कोशिश शुरू कर दी। बेटी ने पूरी बात उन्हें बताई तो मंगलवार को वह उसे लेकर अपने मायके चली आईं। लेकिन कासिम उनके मायके में भी पहुंच गया और उनकी बेटी को जबरन अपने साथ ले जाने की कोशिश की। उन्होंने विरोध किया तो वह उससे निकाह करने की बात कहने लगा। धमकी भी दी कि कोई अगर रास्ते में आया तो पूरे परिवार को जान से मार देगा।इसी दौरान उसके कुछ साथी भी पहुंच गए जिन्होंने उनसे और उनके मायके वालों से मारपीट की। चीखपुकार मची तो मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने कासिम को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी कासिम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म, छेड़खानी और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। कासिम को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पीड़िता के साथ आए कुछ हिंदू संगठनों के नेताओं ने बताया कि आरोपी कासिम माथे पर तिलक लगाता था और हाथ में कलावा बांधकर अपना नाम राहुल बताता था। आरोप है कि कासिम ने जान बूझकर नाबालिग लड़की को हिंदू से मुस्लिम बनाने के लिए यह ढोंग रचा था। वह लड़की को इंटरनेट पर उसके फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था लेकिन लड़की ने इसके बाद भी धर्म बदलना स्वीकार नहीं किया.

Share This Article
Leave a Comment