सतना जिला अस्पताल में एक सनसनी खेज मामला सामने आया था, जहां सिजेरियन डिलेवरी में नवजात का सर धड़ से अलग हो गया, ऐसे में गुपचुप तरीके से नवजात के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था, इस मामले में सिविल सर्जन केएल सूर्यवंशी ने बताया कि मां की जान बचाने के उद्देश्य से सामूहिक निर्णय लेकर ओटी में मरीज का डिकेपिटेट कर मृत बच्चे को डिलेवर कराया गया।
सतना जिला अस्पताल के सिविल सर्जन व सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ केएल सूर्यवंशी ने मैहर निवासी किरण चौधरी के संबंध में जानकारी दी है कि मरीज किरण सिविल अस्पताल मैहर से रेफर होकर 27 नवंबर 2022 की शाम 5:30 बजे लेबर रूम में भर्ती हुई थी।भर्ती के समय ही मरीज के पेट में बच्चा उल्टा और मृत अवस्था में था। डिलेवरी के दौरान बच्चे का सिर इडिमेटास था और फुटलिंग फसा हुआ था। इस स्थिति में डिकेपिटेट कर ही निकालना एक मात्र तरीका था। सिविल सर्जन ने बताया कि मां की जान बचाने के उद्देश्य से सामूहिक निर्णय लेकर ओटी में मरीज के परिजन से कंसलेट लेकर डिकेपिटेट कर मृत बच्चे को डिलेवर कराया गया। सिविल सर्जन ने बताया इसकी जांच रिपोर्ट कलेक्टर कमिश्नर साहब को दे दी गई है
सतना जिला अस्पताल में एक सनसनी खेज मामला-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment