अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम, झाबुआ के निजी गार्डन, M2 में आयोजित किया गया. इस आयोजन में, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सोमेश मिश्रा, डाक्टर रुद्राक्षी मिश्रा, सिद्धार्थ जैन, सलोनी जैन की उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाली, महिलाओं को पुष्पगुच्छ और, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला दिवस के कार्यक्रम में,
गंगा गोयल को विभागीय गतिविधियों के क्षेत्र में, उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करने व, जिले का नाम गौरवान्वित करने के लिए, सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, विभाग के सभी पदाधिकारी उत्कृष्ट कार्य करने वाली माताएं व बहने उपस्थित थी।