हरदोई माधौगंज से बघौली मार्ग पर डंपर व स्कूली बस में भिड़ंत हो गई जिसमें बस में सवार 40 से ज्यादा बच्चे बाल-बाल बच गए प्राप्त जानकारी अनुसार मौरंग लदे डंपर जो माधौगंज से बघौली की ओर आ रहा था तभी बघौली की ओर जा रही स्कूली बस में अचानक भिड़ंत हो गई जिसमें बस में सवार लगभग 30 से बच्चेi बाल-बाल बच गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और मौके पर जाम को खुलवा कर बस को रवाना कर दिया है बताया जा रहा है कि बस एस डी एल वी एस इंटर कॉलेज मल्लावां से माधौगंज बघौली मार्ग पर बच्चों को लेने जा रही थी तभी अचानक सामने से आ रहे डंपर से भिड़ंत हो गई जिसमें बस में सवार 30 से ज्यादा बच्चे बाल-बाल बच गए फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया और बच्चों को सही सलामत उनको स्कूल भेज दिया। वही ड्राइबर के पैरो में चोटे आयी