विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस दिनांक 10 अक्टूबर 2022 के अवसर पर मदर टैरेसा झाबुआ में नालसा योजना-2015 अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 11 at 4.19.07 PM

 

झाबुआ , विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस दिनांक 10 अक्टूबर-2022 के अवसर पर मदर टैरेसा झाबुआ में नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐं) योजना-2015 अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन एवं प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी के निर्देशानुसार जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल के द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुये सागर अग्रवाल ने कहा कि यह एक बीमारी होती है, जो उपचार योग्य है। मानसिक रूप से व्यथित व्यक्तियों के परिवारजनों को उनके प्रति सद्भावना और सेवा की भावना रखते हुए उनका ध्यान रखना चाहिए उचित उपचार हेतु चिकित्सकों के मार्गदर्शन में उपचार कराने से उनकी बीमारी ठीक हो सकती है। मानसिक अस्वस्थ व्यक्तियों को सभ्य समाज में अलग-थलग न करके उन्हें पूरा स्नेह और सम्मान देना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य ऐसे लागों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अग्रवाल ने कहा कि किसी भी मानसिक व्यक्ति यदि कोई परेशानी है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ से संपर्क स्थापित कर सकता है।अग्रवाल ने इस शिविर के माध्यम से लोगों से अपील की परिवार का कोई भी सदस्य यदि डिप्रेशन में जा रहा है तो उसे अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। शिविर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं आगामी दिनांक 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

Share This Article
Leave a Comment