खनिज अधिकारी के जांच अभियान से मचा हड़कम्प-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह द्वारा जिले में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बीती रात्रि से लेकर शनिवार की दोपहर तक जिले के खोह, कालूपुर, ट्रैफिक चैराहा, बेडीपुलिया, भरतकूप, शिवरामपुर, पहाड़ी ,राजापुर व सरधुवा से आगे लमियारी गाँव बाँदा की सीमा तक जिलेभर में वृहद छापेमार अभियान चलाकर भारी वाहनों की चेकिंग की। जिसमें ओवरलोडिंग,बिना रवन्ना एवं वैध प्रपत्रों के अभाव में गिट्टी व मोरम से लोड़ दर्जन भर वाहनों का ई-चालान किया है। साथ ही सात वाहनों को सीज कर पुलिस लाइन एवं शिवरामपुर थाने में सुपुर्द कर दिए हैं। खनिज अधिकारी द्वारा जिले में अवैध कार्य में सम्मिलित खनन कारोबारियों को रॉयलटी की चोरी व ओवर लोडिंग न करने के लिए बार-बार समझाने एवं क्रशर मालिको को बिना रवन्ना के माल लोडिंग न करने की नोटिस जारी करने के बावजूद वह लोग अवैध खनन एवं अवैध परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में खनिज अधिकारी रात-रात भर जागकर औचक निरीक्षण कर कार्यवाही कर रहे हैं। इनका कहना है कि जनपद में किसी भी हाल में बिना प्रपत्र, अवैध परिवहन व अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन अवैध कामों के नियंत्रण के लिए धरातल पर उतर कर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने किसी भी वाहनों में बिना रवन्ना के माल न लोड़ करने की क्रशर मालिको से अपील की है अन्यथा इनके खिलाफ भी विधिक कार्यवाही करते हुए क्रशर सीज कर दिए जाएंगे।

Share This Article
Leave a Comment