जिला कटनी – अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.के. बघेल के निर्देशन में आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद में ग्राम संसारपुर, पडरभटा, तेवरी की भटिया, शंकर जी की भटिया, ए-1 ढाबा, एण्ड फेमली रेस्टॉरेन्ट तेवरी बायपास एवं ग्राम बिचुआ में श्री के.के.पटेल आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आबकारी की टीम ए द्वारा की गई कार्यवाही में कुल जप्ती 300 किलोग्राम महुआ लाहन, एवं 11 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा तथा 10 पाव गोवा व्हिस्की के कुल 6 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लहान तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 17,550/- रूपये है।