सरस्वती माँ का अवतरण का उत्सव प्रकृति अपनी बांहे फैलाकर मनाती है-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 05 at 4.46.27 PM

ग्वालियर 5 फरवरी l सुप्रभात ग्वालियर के तत्वावधान में आज सुबह गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के ऊपर अमरा पहाड़ पर बसंत पंचमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति थे l
इस अवसर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति ने बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार कला और ज्ञान की देवी सरस्वती जी के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है l उन्होंने आज के दिन का महत्व बताते हुए कहा कि यह त्यौहार वसंत ऋतु के आगमन के पांचवें दिन मनाया जाता है l जिससे प्रकृति में पुनर्जागरण होता है l उन्होंने कहा कि बसंत हमारी चेतना को रंगों से भरने का काम करता है l प्रकृति सरसों के पुष्पों से पीतांबर रूप धारण कर बसंतीमय हो जाती है l टेसू के फूल भी खिल उठते हैं l हम कह सकते हैं कि प्रकृति इस समय अत्यंत मनोरम दृश्य प्रस्तुत करती है l इसलिए बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा अर्थात ऋतुराज भी कहा गया है l उन्होंने कहा कि आज ही के दिन से ऋतु के राजा बसंत का शुभारंभ होता है l इसी माह में प्रकृति के पांचों तत्व, जल, वायु, आकाश, अग्नि और धरती एक संतुलित अवस्था में होते हैं l जिससे प्रकृति की सुंदरता और भी मनमोहक हो जाती है l बसंत ऋतु पर कवि भी अपनी कविताओं के माध्यम से इसका स्वागत वंदन अभिनंदन करते हैं l
इससे पूर्व माँ ज्ञान दायनी सरस्वती जी का पुष्प माला से पूजन किया गया तथा डा. गोपाल रजक ने संस्कृत में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विकास साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश सेन संजीव साहू बंटी पाल, डॉ कमल राजपूत अमित साहू बंटी राठौर बल्लू परिहार बंटी लहरिया, प्रवीण पाल, अशोक साहू, रितुराज शर्मा, देवी सिंह राजपूत, राम वरना राठौर, घनश्याम पाल, हरनाम राणा, सुमित प्रजापति,जगदीश पाल, प्रमेन्द सक्सेना, बंटी राजपूत,करन सिंह, भूपेंद्र सिंह पटेल, करतार सिंह राजपूत पप्पू रजक आदि उपस्थित थे l

Share This Article
Leave a Comment