बसपा के प्रभारी-प्रत्याशी फिरे सिंह गुर्जर ने निकाला काफिला-आँचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 35

 

बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी /प्रत्याशी फिरे सिंह गुर्जर ने बसपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ जब निकाला काफिला तो हर गली हर मोहल्ले हर रास्ते से होता हुआ गुजरा काफिला खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां विधानसभा क्षेत्र 42 हसनपुर से बसपा प्रभारी प्रत्याशी के काफिले से उठी आवाज कि अबकी बार फिरे सिंह गुर्जर की बारी की बहुत हुआ अब अत्याचार लोगों की जुबान पर आ रहा था हर कोई कह रहा था अबकी बार फिरे सिंह गुर्जर जिसमें काफिले से गुजरते हुए सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कांकाठेर से लगभग 150 गाड़ियों का काफिला शुरू होकर गांव शाहबाजपुर डोर, भीमाठीकरी, लुहारी खादर, अल्लीपुर खादर, दियावली खालसा, गंगाचोली, पिपलौती, गुलाम पुर रुखालू जेबडा, जल्लौपुर, नानई,लिसडा, बिहारीपुर, मंगटा, पौरारा, सिरसा, मिर्जापुर, काई, मलकपुर, मरोरा, मारजपुर, सलारा, सोरामपुर, देहरी खादर, गुरैठा, रहरा, चकफेरी, आदमपुर, ढवारसी, उझारी, भीकनपुर सरकी, कालाखेड़ा, हसनपुर आदि से होकर गांव शाहपुर कला में स्थित अपने कैंप कार्यालय पर समापन किया| इस दौरान गांव गांव में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा और भारी संख्या में लोगों ने स्वागत किया और आशीर्वाद दिया| भारी जन सैलाब को देखकर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी| फिरे सिंह गुर्जर ने गांव गांव पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि मैं हमेशा आप लोगों के बीच में रहूंगा और आप सब लोगों ने आशीर्वाद दिया तो क्षेत्र में रोजगार चिकित्सा स्वास्थ्य पर कार्य करूंगा आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है क्योंकि आज प्रदेश की जनता भाजपा और सपा के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है और परम आदरणीय बहन कुमारी मायावती के शासन को याद कर रही है बहन कुमारी मायावती सर्व समाज की नेता हैं सभी को समान रूप से भागीदारी देती हैं| काशीराम कॉलोनी में फिरे सिंह गुर्जर के भाई संदीप गुर्जर वरिष्ठ बसपा नेता ने टीम के साथ पहुंचकर वहां के समस्त निवासियों को सर्दी से बचने के लिए कंबल का वितरण भी किया| इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह, जिला अध्यक्ष सोमपाल सिंह, सेक्टर प्रभारी अजब सिंह एडवोकेट, धर्मपाल सिंह खडगवंशी,व अनीस उर रहमान सदस्य जिला पंचायत, बबलू गौतम, बदन सिंह गौतम, पप्पू जाटव, मिंटू गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, बंटी गुर्जर, लाला, करणवीर सिंह, कृष्ण कुमार, विक्रम खड़गवंशी, जितेंद्र सिंह खडगवंशी, हाफिज नूर मोहम्मद, इफ्तेकार हुसैन, चौधरी शाहनवाज, कारी जुनैद, सुभाष गौतम प्रधान जी, गुड्डू प्रधान, बबलू, महेश लोहिया, मनवीर भाटी, गौरव लोहिया सहित हजारों लोग साथ में मौजूद रहे|

Share This Article
Leave a Comment