माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में मनाया गया नर्सेस डे
नर्सेस डे के उपलक्ष्य में स्थानीय माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं ने रंगोली बना कर इस दिवस के महत्व को दर्शाया। इसके पश्चात प्राचार्य कपिल राठोड़ ने विद्यार्थियों को दिवस के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह दिवस फ़्लोरेंस नाइटेंगल की याद में मनाया जाता है, आज उनकी जन्म जयंती है। उन्होंने बताया कि फ़्लोरेंस नाइटेंगल को नर्सिंग का जनक माना जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संचालक ओम शर्मा ने बताया कि नर्स स्वास्थ्य जगत की धुरी है, उनके बिना सुदृढ़ व सुचारु स्वास्थ्य व्यवस्था की कल्पना नहीं कि जा सकती। कोरोना महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों के सेवाभाव व समर्पण से हम सभी परिचित हैं। इस पुनीत क्षेत्र में कार्य करना ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी विद्यार्थी स्वास्थ्य जगत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है कोरोना में जिस प्रकार स्वास्थ्य सेवकों की कमी आयी ऐसा विहंगम दृश्य यह देश आगे ना देखे इसलिए आप सभी विद्यार्थियों से आग्रह है कि 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रेरित करें कि वे चिकित्सा शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लें। हमारे महाविद्यालय में भी नर्सिंग से सम्बंधित 4 कोर्स चल रहे हैं जिनमें प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है आप अधिक मात्रा में विद्यार्थियों से आग्रह करें कि वे हमारे क्षेत्र में मिल रहे इन अवसरों का अधिक से अधिक लाभ लें।