एक बालक नवल भाबोर निवासी कल्याणपुरा कीे आर्थिक स्थिति कमजोर होने एवं पैरालिसिस होने से उसकी पूरी शिक्षा का वहन संस्था द्वारा किया जाएगा
झाबुआ , इनरव्हील डिस्ट्रीक्ट-304 अंतर्गत इनरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा अपने प्रोजेक्ट के तहत ‘‘नर सेवा, नारायण सेवा’’ का परिचय देते हुए कल्याणपुरा क्षेत्र के दो दिव्यांगजनों को निःषुल्क व्हीलचेयर संस्था की ओर से भेंट की गई। जिसमें एक बालक को पैरालिसिस होने पर एवं परिवार से काफी निर्धन होने पर उसके अध्ययन का वहन संस्था द्वारा किया जाएगा।
जानकारी देते हुए इनरव्हील क्लब मेन की संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्योति राका ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों जानकारी मिली था कि कल्याणपुरा में एक बालक नवलसिंह पिता मोहन भाबोर एवं एक युवक प्रताप पिता सीतानाथ अत्यधिक दिव्यांगता की श्रेणी में होने से उन्हें चल-फिरने में परेषानी होने से 22 जनवरी, रविवार को उन्हें परिजनों के साथ चार पहिया वाहन से झाबुआ बुलवाया। बाद संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रांका के निवास के बाहर नवलसिंह एवं प्रताप, दोनो को क्लब की अध्यक्ष ज्योति राका, वरिष्ठ सदस्य कल्पना सकलेचा, अर्चना सिसौदिया, माधवी सोनी, संगीता जोशी एवं ममता सोनी आदि ने दोनो के परिवारजनों से हालचाल जानते हुए उन्हें निःषुल्क व्हीलचेयर भेंट की।
एक बालक को लिया गोद
इस दौरान एक बालक नवलसिंह के परिजनों ने बताया कि वह कल्याणपुरा स्कूल में कक्षा 6टीं तक पढ़ा हुआ है। अध्ययन के दौरान ही अचानक से पैरालिसिस होने एवं पारिवारिक स्थिति काफी कमजोर होने से आगे की पढ़ाई में परेशानी आ रहीं है। इस दौरान नवल ने भी बातचीत में आगे भी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जाहिर की। जिस पर संस्था ने उक्त बालक को गोद लेते हुए उसकी पूरी शिक्षा का वहन करने की घोषणा की। जिस पर परिजनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। दिव्यांगजनों को व्हील चेयर वितरण में विशेष सहयोग वरिष्ठ रोटेरियन प्रकाश रांका एवं डॉ. वैभव सुराना ने भी प्रदान किया। जिनका भी क्लब की ओर से आभार माना गया।