गुजरात की तरह मप्र में भी आईटी (सोशल मीडिया) को मजबूत कर मिषन-2023 मे फतह हासिल की जाएगी -ः युवा भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
6 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 27 at 5.33.03 PM

 

आईटी (सोशल मीडिया) के माध्यम से बुथों को मजबूत बनाने हेतु जिला प्रभारी अर्पित कटकानी के नेतृत्व में जिले के सभी बुथों पर चल रहा प्रषिक्षण कार्यक्रम
सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र एवं मप्र सरकार की योजनाओ को आमजन तक पहुंचाकर लाभांन्वित करने के हो रहे प्रयास
प्रत्येक बुथ पर दो-दो कार्यकर्ताओं को सौंपी जा रहीं जिम्मेदारी

झाबुआ। भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रादेषिक आव्हान पर मिषन-2023 में मप्र में भाजपा को एक बार पुनः ऐतिहासिक जीत दिलवाने हेतु बुथों पर आईटी (सोशल मीडिया) की भूमिका, मजबूती एवं सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की योजनाओ को जन-तक पहुंचाकर लाभांन्वित करने आदि उद्देष्यों को लेकर जिलेभर में प्रषिक्षण वर्ग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मार्गदर्शन एवं दिषा-निर्देशन स्वरूप जिले में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर तथा युवा भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया के नेतृत्व में प्रषिक्षण जिला प्रभारी भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक अर्पित कटकानी के नेतृत्व में सत्त जारी है। जिसमें विशेषकर युवाओ को भी आईटी (सोषल मीडिया) से जोड़ते हुए उनकी मिशन-2023 में प्रचार-प्रसार हेतु भूमिका तय की जा रही है।
जानकारी देते हुए भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक अर्पित कटकानी ने बताया कि ‘‘सुघोष प्रशिक्षण-2022 अंतर्गत यह कार्यक्रम पूरे जिले में दु्रत गति से जारी है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है और युवाजन तथा कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़कर प्रत्येक बुथों पर 2-2 कार्यकर्ताओं को उक्त अभियान अंतर्गत सोषल मीडिया के माध्यम से केंद्र एवं भाजपा सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर एप तथा रजिस्ट्रेशन आदि के माध्यम से कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा सके, इसका भी प्रषिक्षण दिया जा रहा है। युवाजन तथा पार्टी से जुड़े कार्यकर्तागण भी उत्साहपूर्वक प्रषिक्षण प्राप्त कर इस महाभियान में सहभागी बन रहे है।
डिजिटल युग में सोशल मीडिया प्रचार-प्रचार का सशक्त माध्यम
इसी क्रम में विधानसभा (193) झाबुआ अंतर्गत मंडल देवझरी में प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 दिसंबर को संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम उद्घाटन सत्र में मुूख्य वक्ता भाजपा के युवा ऊर्जावान जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने उपस्थित भाजपा पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ताओं को संक्षिप्त मार्गदर्षन देते हुए बताया कि वर्तमान दौर डिजिटल इंडिया का है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान भी डिजिटल इंडिया एवं आॅनलाईन पद्धति पर अधिक फोक्स कर रहे है। ऐसे में हम सभी को, विशेषकर युवाजनों को इससे जुड़कर कार्य करना है। गुजरात चुनाव में भाजपा की जीत के पीछे जिस तरह सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं थी, इसी तरह मप्र में भी सोशल मीडिया के माध्यम से बुथों को मजबूत और सक्रिय बनाकर मिशन-2023 में फतल हासिल करने के प्रयास किए जाएंगे।
सभी अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा से करे निर्वहन
द्वितीय सत्र में सोशल मीडिया प्रशिक्षक के रूप में प्रषिक्षण प्रभारी एवं भाजपा आईटी सेल से जिला संयोजक अर्पित कटकानी एवं सह-संयोजक कुंदन विश्वकर्मा ने युवाजनों को सोषल मीडिया (आईटी) की वर्तमान समय में उपयोगिता एवं मिशन-2023 अंतर्गत मोबाईल एप के माध्यम से जुड़ने के तरीके बताए। तीसरे मध्यान्ह सत्र में पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने सभी को मार्गदर्शन करते हुए केंद्र एवं मप्र सरकार की योजनाओं की जनकारी दी। अंतिम समापन सत्र में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने युवाओं को ओजस्वी उद्बोधन में भाजपा की रीति-नीति और कार्यों से अवगत करवाया। बाद बूथ अध्यक्ष एवं बूथ महामंत्री सहित आईटी के दो सक्रिय कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां कर जिम्मेदारी दी गई।
यह रहे उपस्थित
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटिला, भील सेवा संघ सचिव हरु भूरिया, भाजपा जिला मंत्री लाला गुंडिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरभानसिंह गुंडिया, सरपंच पति मांगीलाल भूरिया, एनजीओ प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज अरोरा सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित थे।
युवाओं से अधिकाधिक जोड़ने का किया आव्हान
इसी प्रकार ‘‘सुघोष प्रशिक्षण-2022’’ इसी दिन कल्याणपुरा मंडल में भी प्रषिक्षण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम उद्घाटन सत्र के वक्ता भाजपा के युवा ऊर्जावान जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, द्वितीय सत्र में सोशल मीडिया प्रशिक्षक अर्पित कटकानी एवं सह कुंदन विश्वकर्मा तथा समापन सत्र में अजजा मोर्चा प्रदेश सह-प्रभारी नीति एवं शोध रामपालसिंह चैहान ‘सोनू’ ने युवाओ को सोशल मीडिया (आईटी) के बारे में मार्गदर्शन देते हुए युवाओ से शत-प्रतिशत जुड़ने हेतु आव्हान किया। यहां भी बुथ अध्यक्ष, महामंत्री सहित दो-दो कार्यकर्ताओं का मनोनयन करते हुए उन्हें मोबाईल एप सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई। इस अवसर पर भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक शैलेश बिट्टू सिंगार, कल्याणपुरा भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाश राठौर, मीडिया प्रभारी प्रकाश चैहान सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी-कार्यकर्तागणों की मौजूदगी रहीं।

Share This Article
Leave a Comment