यूपी के बरेली जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र में आरिफ पुत्र इश्तियाक अहमद (42) वर्ष निवासी मोहल्ला शेर नगर थाना बहेड़ी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है | पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मृतक के दोस्त तस्लीम उर्फ़ छोटू को गिरफ्तार किया है | पुलिस के मुताबिक तस्लीम उर्फ़ छोटू ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद के चलते आरिफ की हत्या कर दी थी | तस्लीम ने पहले आरिफ को लात मारी उसके बाद पड़ोस में पड़ी ईट को उठाकर आरिफ के सिर पर हमला कर दिया जिसके चलते आरिफ की मौत हो गई और घटना को अंजाम देकर तस्लीम फरार हो गया था |
पुलिस ने आज तस्लीम को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है | बता दे कि आरिफ का शव उसके घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर मोहल्ला सकलैन नगर में एडम स्कूल के पास खाली पड़े प्लॉट में मिला था |मृतक के सिर पर दाहिनी तरफ चोट के निशान हैं | मृतक के तीन बच्चे है और वह मजदूरी का काम करता था|
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 अप्रैल को आरिफ (42 ) नाम के एक व्यक्ति का शव एक खाली प्लाट में मिला था | मृतक के सिर पर उस समय चोट के निशान मिले थे सम्भवता आरिफ की हत्या पत्थर जैसे वस्तु से हत्या की गई थी | पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था | आज पुलिस ने आरिफ की हत्या के सम्बन्ध में तस्लीम उर्फ़ छोटू को गिरफ्तार किया गया है |
तस्लीम उर्फ़ छोटू ने बताया है कि मृतक आरिफ और उसने घटना के समय शराब पी रखी थी इसी दौरान शराब पीने को लेकर मामूली विवाद हो गया | आरोपी ने पहले आरिफ को लात मारी जिससे मृतक बेहोश हो गया इसके बाद तस्लीम ने घटना स्थल के पास पड़े पत्थर को आरिफ के सिर पर मार दिया जिससे आरिफ की मौत हो गई | पुलिस आरोपी को जेल भेज रही है |