रामजन्मोत्सव शोभायात्रा एवं जवारा जुलूस मे शांति व्यवस्था बनाने लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव दिनांक 30 मार्च को जिले मे शोभायात्रा एवं जवारा विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट कटनी द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

शोभा यात्रा के प्रारंभिक स्थल से देश भंडार, झंडा बाजार एवं गाटरघाट तक के लिए तहसीलदार कटनी संदीप श्रीवास्तव एवं राजस्व निरीक्षक मुड़वारा राजेन्द्र खम्परिया की ड्यूटी लगाई गई है, तथा शेर चौक, आजाद चौक, मिशन चौक नगर निगम से मोहन घाट तक के लिए तहसीलदार कटनी ( ग्रामीण ) सचिदानंद त्रिपाठी एवं राजस्व निरीक्षक मुड़वारा राजेश मिश्रा को दायित्व सौंपे गए है। इसके साथ ही नायब तहसीलदार पहाड़ी राजीव मिश्रा एवं राजस्व निरीक्षक नजूल कटनी बृज बिहारी दुबे को सुभाष चौक, विश्वकर्मा पार्क, श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, कमानिया होते हुए मसुरहा घाट तक शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृण रखने की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीमति हेमांग प्रिया श्रीवास्तव नायब तहसीलदार मुड़वारा एवं राजस्व निरीक्षक पहाड़ी राजेन्द्र श्रीवास्तव की ड्यूटी पुलिस कंट्रोल रुम मे लगाई गई है।

संपूर्ण व्यवस्था की प्रभारी प्रिया चंद्रावत उपखंड मजिस्ट्रेट कटनी को बनाया गया है। साथ ही उपखंड मजिस्ट्रेट विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और ढ़ीमरखेड़ा को अपने-अपने अनुविभागों मे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है।

Share This Article
Leave a Comment