जनसुनवाई में आये 79 आवेदन 25 का हुआ निराकरण-आंचलिक ख़बरें-भैयालाल धाकड़

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 13 at 7.27.15 PM

 

विदिशा // कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के मार्गदर्शन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 79 आवेदको के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है।
नवीन कलेक्ट्रेट के भूतल सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, तहसीलदार द्वय श्रीमती सरोज अग्निवंशी, केएन ओझा के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहें। आवेदको से आवेदन प्राप्ति के उपरांत मौके पर 25 आवेदनो का निराकरण विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर व नोडल अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग ने बताया कि 13 दिसम्बर मंगलवार को सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में 79 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से मौके पर 25 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागो के जिलाधिकारियों को दिए गए है साथ ही निराकरण की जानकारी उत्तरा पोर्टल पर अंकित कराई जाए।

Share This Article
Leave a Comment