कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड मामा होटल के समीप हुई दुर्घटना
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम रहिट पुरवा के सामने शनिवार की दोपहर ट्रक चालक की लापरवाही से बाइक टकरा गई। जिसके चलते बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर निवासी विकास कुमार 35 वर्ष पुत्र ज्ञान सिंह अपनी 35 वर्षीय पत्नी आरती के साथ शनिवार की दोपहर जनपद कानपुर देहात कस्बा अकबरपुर से लगभग 2:15 बजे बाइक से अपने गांव वापस लौट रहा था, जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित मामा होटल के समीप पहुंचा, उसी समय आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ट्रक को मामा होटल की तरफ मोड़ दिया। जिसके कारण पीछे से आ रही विकास की बाइक ट्रक से टकरा गई। जिससे दोनों लोग रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को पास पड़ोस के लोगों ने दौड़कर उठाया। इसके साथ ही 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उपरोक्त दंपति को मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना घायल के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से दे दी गई है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गये थे।