जनसेवा आरोग्य सेवा कीशासकीय उत्कृट उमा विद्यालय झाबुआ से पदोन्नत हुए व्याख्याताओं का विदाई समारोह एवं लेखापाल अनिलकुमार शुक्ला का सेवानिवृत्त समारोह का हुआ आयोजन
वरिष्ठ शिक्षाविदो ने उत्कृष्ट विद्यालय में बीताएं पलों और अनुभवों को किया साझा, सभी के लिए मनोरंजक गेम्स भी रखे गए
झाबुआ। शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय झाबुआ से पदोन्नत हुए व्याख्याताओं का विदाई समारोह एवं वरिष्ठ लेखापाल अनिलकुमार शुक्ला के सेवानिवृत्त होने पर उनका सम्मान समारोह का आयोजन 24 दिसंबर, शनिवार दोपहर विद्यालय परिसर में रखा गया।
जिसमें विद्यालय में पूर्व में पदस्थ प्राचार्य महेन्द्रकुमार खुराना, वरिष्ठ व्याख्याता अमीना खान, लोकेन्द्र चैहान, दिलीप जोशी, सीमा चैहान, प्रतापसिंह मोर्य एवं शरतचन्द्र गुप्ता द्वारा मप्र शासन से संचालित परीक्षा के माध्यम से प्रदेष एवं जिले में संचालित सीएम राईज स्कूल में प्राचार्य, कन्या षिक्षा एवं आवासीय परिसर में प्रमुख के पद पर पदस्थापना के साथ बीआरसी, एपीसी झाबुआ आदि पदों पर मनोनयन होने से विद्यालय परिवार की ओर से उनका विदाई समारोह रखा गया। उक्त समारोह संस्था प्राचार्य हरिष कुंडल के मार्गदर्षन एवं आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें अतिथि बतौर उक्त समस्त वरिष्ठ शिक्षाविद् ही उपस्थित रहे। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। बाद संस्था प्राचार्य हरिष कुंडल, जिनका भी मप्र शासन द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से प्राचार्य पद पर पदस्थापना होने से उन्होंने केंद्र एवं मप्र शासन की नवीन शिक्षा नीति एवं उक्त वरिष्ठ शिक्षाविदो के विद्यालय के विकास और सत्त मिले सहयोग पर प्रकाश डाला। बाद अतिथि बतौर उक्त वरिष्ठ शिक्षाविदो ने भी शाला में रहने के दौरान अपने अनुभवों और पलों को साझा करते हुए सभी के मिले अभूतवपूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया।
मनोरंजक गेम्स रखे गए
इस दौरान वरिष्ठ लेखापाल के पद से सेवानिवृत्त अनिलकुमार शुक्ला का सभी ने मिलकर सम्मान किया एवं संस्था में उनकी दी गई सेवाओं की सराहना की। इस दौरान सभी के लिए मनोंरजक गेम्म रखकर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। गेम्स का संचालन शिक्षिका ज्योति राठौर ने किया। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन वंदना शर्मा ने किया एवं आभार संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता सुशील कुमार जायसवाल ने माना। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ राकेश परमार, दिनेश चैहान, प्रेमसिंह गामड़, अशोक भाबोर, योगेष्वर कहार, पीटीआई योगेश गुप्ता, श्रीमती मधु कोठारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्टाॅफ उपस्थित रहा। तर्ज पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
झाबुआ , मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग भोपाल एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुसार कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में दिनाँक 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में जनसेवा आरोग्य सेवा की तर्ज पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि माननीय सांसद रतलाम झाबुआ गुमान सिंह डामोर, कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष झाबुआ श्रीमती कविता सिंगार, भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, प्रदेश कार्यसमीति सदस्य के सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, स्वंय सेवी संस्था(एनजीओ) के जिला संयोजक मनोज अरोरा, भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर, भाजपा पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंगार द्वारा धन्वंतरि जी की प्रतिमा एवम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आयुष मेले में मुख्य अतिथियों का स्वागत आयुष विधा की औषधियों से सजे पौधो के द्वारा किया ,आयुष विधा के चिकित्सकों द्वारा अनेक प्रकार की गंभीर व्याधियों में विशेष रूप से – जोड़ो के दर्द, पेट की बीमारी, अर्श, बवासीर, हृदय रोग, सामान्य रोग एवम साथ स्त्री रोग एवम शिशु रोग हेतु भी विशेसज्ञ के लिये अलग से स्टाल लगाकर स्त्री रोग एवम शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधीया दी गई । इस प्रकार चिकित्सा के बारे सम्पूर्ण जानकारी के साथ निशुल्क औषधि वितरण किया गया ।
साथ ही पोषण वाटिका के माध्यम से कुपोषण को दूर करने हेतु विशेष प्रकार के आहार एवम औषधियों से सजी स्टाल का प्रदर्शन किया गया ।
एवम पंचकर्म विधा से पंचकर्म के द्वारा अग्निकर्म, कपिंग थेरेपी के द्वारा आये हुई मरीजो की चिकित्सा की गई । आयुष विभाग में संचालित गतिविधियों का एवम पंचकर्म विधाओ का समक स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया गया ।
आयुष में संचालित योजनोआ का बैनर एवम फ्लेक्स के माध्यम में स्टाल लगाकर का प्रदर्शन किया गया । साथ ही स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण स्टाल एवम बीपी शुगर की जांच हेतु लेबोरेटरी स्टाल लगाया गया और निशुल्क जांच की गई एवं ब्लड डोनेशन भी करवाया गया। प्राप्त जानकारी तक आयुष मेले लगभग 530 मरीजो का पंजीयन हो चुका था। जैसा कि विदित है आयुष मेला प्रातः 10 बजे से साम 4 बजे तक संचालित होना है मरीजो के उत्साह को देखते हुए प्रतीत होता है कि अधिक से अधिक जनसमान्य को आयुष स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त होगा। साथ ही स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणं की तर्ज पर दिनचर्या ऋतुचर्या के बारे में विस्तृत जानकारी देकर स्वस्थ रहने के उपायों के बारे में बताया गया। मेले में आयुष विभाग के समस्त अधिकारी एवम कर्मचारियों के द्वारा आयुर्वेद, होम्योपैथी एवम यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करने एवम औषधियां वितरण करने में विशेष भूमिका रही। उक्त जानकारी जिला आयुष अधिकारी, विभाग प्रमुख डॉ प्रमिला चैहान के द्वारा दी गई । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ सुनिल कुमार झा, सिविल सर्जन बी.एस.बघेल, पेंशन एसोसिएसन के अध्यक्ष व्यास एवं एसोसिएसन के सदस्यो एवं सेवानिवृत जिला आयुष अधिकारी डाॅ सी.एल वर्मा की गरीमामय उपस्थिति थी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री बी.एस शास्त्री के द्वारा किया गया।