झाबुआ, नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के तत्वावधान में एवं जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के निर्देशानुसार उत्कृष्ट खेल मैदान पेटलावद में ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे निम्न खेल प्रतियोगिता रखी गई था। बालक वर्ग में कब्बडी ,खो-खो,दौड़ (400 मीटर) बालिका वर्ग में लॉन्ग जम्प दौड़ (200 मीटर) आदि।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी अनिल कुमार राठौर, एसडीओपी सोनू डावर, जनपद सीईओ राजेंश दीक्षित, टी आई राजूसिंह बघेल, सीएमओ आशा भंडारी उपस्थित रहें। स्वयंसेविका दीपिका गवली द्वारा समस्त अतिथियों को नेहरू युवा केंद्र के स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के उदबोधन में अनुविभागीय अधिकारी अनिल राठौर ने कहा की पूरा ईमानदारी से पूरी मेहनत के साथ खेलना होगा जब हम अपना उत्कृष्ट देगे तभी सामने वाले का बेस्ट आएगा खेलो में हमे ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है।और हमे अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही राज्य स्तर तक खेल में अपना स्थान बनाना चाहिए। और हम चाहते हे की पेटलावद से सभी खिलाड़ी एक दिन राज्य स्तर से ऊपर तक खेलने के लिए जाए। एसडीओपी मैडम सोनू डावर ने कहा की हमेशा सभी युवाओं को खेल में महत्व देना चाहिए क्योंकि खेल हमेशा हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है हमेशा हमे खेलो को प्रथम प्राथमिकता देना चाहिए। टी आई बघेल ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा की आप सभी युवाओं में खेल का जोश है और इसी को महत्वपूर्ण बनाए रखना है अच्छा खेलो और मन से खेलना है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपिका गवली ने किया। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ,जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल,लेखापाल एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती रिमी यादव एवं जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पंवार उपस्थित रहे।
जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने भी युवाओं को खेलो के अनेक महत्व बताए और युवाओं को कहा की हमेशा हमे हारने की चिंता ना करते हुए खेलो के बिना भय से खेलना चाहिए हमारे अंदर अगर भय होगा तो हम आगे नहीं बड पाएंगे हमेशा हमे खेलो के प्रतिभागी बनना चाहिए। जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल ने समापन में खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की हार जीत तो होती रहती है हमे सदेव जितने के लिए खेलना चाहिए। प्रतियोगिता में विजेता टीम को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एवं उत्कृष्ट टीम को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन किया गया। कार्यक्रम का आभार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पंकज मालवी ने माना। प्रतियोगिता में खेल एवं युवा कल्याण विभाग से ब्लॉक समन्वयक हेमराज गणावा, खेल शिक्षक वाय डी पुरोहित एवं युवा मंडल पेटलावद से जूही डामोर,माया परमार, जया भुरिया शुभम अम्लियार का सराहनीय योगदान रहा।
नेहरु युवा केन्द्र झाबुआ द्वारा पेटलावद में ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment