झाबुआ, 15 जून, 2022। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ के पत्र दिनांक 15 जून, में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत शिक्षा सत्र 2022-23 निःशुल्क पाठ्यपुस्तक परिवहन जिले के 06 जनपद शिक्षा केन्द्र भण्डार ग्रह स्थल से शाला स्तर तक किया जाना है। उक्त कार्य हेतु फर्मो द्वारा निविदा एवं शर्तों के शुल्क जमा कर दिनॉक 20 जून, 2022 समय 4 बजे तक इस कार्यालय में जमा किया जा सकेगा एवं निविदा इसी दिनांक सायं 5 बजे खोली जावेगी।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।

