संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ट्रक ड्राइवर का शव परिजनों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 24 at 7.17.04 PM 1

 

बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर बेहोशी हालत में पुलिस को मिला। पुलिस ने गंभीर हालत में बहेड़ी सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गम्भीर होने के कारण बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।एम्बुलेंस बरेली जिला अस्पताल लेकर पहुची । जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक ड्राइवर जिला शाहजहांपुर गांव गुलोली का रहने वाला है।

म्रतक के भाई आकाश ने बताया उसका भाई ट्रक ड्राइवर था। एक महीने से घर नहीं आया वो वर्तमान में सितारगंज में रह रहा था । शाम को सूचना मिली आपका भाई अंकित बेहोशी की हालत में बहेड़ी में मिला है , उसे बहेड़ी के सीएससी में भर्ती कराया गया है । जब अंकित को सीएचसी बहेड़ी  ले जाया गया जहां से सीएचसी के डॉक्टर ने हालत गंभीर होने के कारण अंकित को बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। एंबुलेंस से बरेली के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

अंकित का भाई जब अस्पताल पहुंचा तब तक अंकित की मौत हो चुकी थी। आकाश ने बताया अंकित को किसी ने जहरीला पदार्थ दे दिया है,जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Share This Article
Leave a Comment