पन्ना के अजयगढ़ कि कैन नदी मे लम्बे समय से बंद थी रेत कि खदानें । रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन, करते ओवरलोड रेत से भरा डम्पर, जप्त । डम्फर मालिक उज्वल पाण्डेय पिता लखन पाण्डेय, निवासी पिस्टा का है ।
एक और नेता कि टेक्टर टिराली,भी जप्त हुई । अजयगढ़ टि.आई. हरिसिंह ठाकुर ,की बड़ी कार्य वाही । पूर्व कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष के रिश्तेदार का डंफर पकड़ा गया।
-कुछ दिन पूर्व , दिग्विजय सिंह, को लेकर यही लोग पहुंचे थे अजयगढ़ कैन नदी की रेत खदानों को दिखाने। तभी मिडिया ने सवाल उठाया कि काँग्रेस नेता ही कर रहे रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन , कॉग्रेसी नेता।
अवैध उत्खनन में खुद लिप्त है
-पूरे मामले पर म.प्र. के खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह का बड़ा बयान।
-कहा चोरों का काम सिर्फ चोरी करना है आज पकड़े गये ।
-भाजपा की सरकार को बदनाम करने की कोशिश।
-अब मामले पर दिग्विजय सिंह दे अपना बयान।