निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश
जिला कटनी – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने स्थानीय समाधान कार्यक्रम के अंतर्गत सीएम हेल्प लाइन के लंबित प्रकरणों को लेकर मंगलवार को कार्यालय कक्ष में सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए।
स्थानीय समाधान में मंगलवार को तीन प्रकरणों को चयनित किया गया था, जिनपर कलेक्टर श्री मिश्रा ने सुनवाई की। चयनित प्रकरण में बहोरीबंद जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम बाटहिया में करण सिंह द्वारा सफाई का कार्य करने के बाद सात माह का वेतन प्रदान न करने की शिकायत की थी। मामले में सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीईओ बहोरीबंद को जांच करते हुए कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए। वहीं एक अन्य मामले में विजयराघगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र की उषा देवी ने शिकायत की थी कि उनके पति की मृत्यु कोविड काल में हुई थी लेकिन संबल योजना की राशि उनको आज तक प्राप्त नहीं हुई। मामले की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीईओ जनपद को कार्रवाई की निर्देश प्रदान किए।
जनपद पंचायत कटनी निवासी सुशीला देवी ने शिकायत की थी कि वे शासकीय शाला एनकेजे में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं लेकिन आज तक एरियर्स का भुगतान नहीं किया गया है। जिसपर कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा भी मौजूद थे।