19 जून को विश्व सिकलसेल दिवस के उपलक्ष में कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 27

यहा पीड़ित परिवारों से रूबरू चर्चा की एवं बिस्कुट और फल वितरित किए।

दिनांक 19 जून को थैलेसीमिया एवं सिकल सेल डे केयर सेंटर जिला चिकित्सालय झाबुआ में, विश्व सिकल सेल दिवस पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में मनाया गया ! जिसमें एसडीएम झाबुआ एल एन गर्ग, तरुण जैन डिप्टी कलेक्टर, अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर मिश्रा द्वारा सिकलसेल मरीजों के परिजनों से मिलकर सिकलसेल जैसी बीमारी की गंभीरता को समझा कर, जागरूक किया। सिकल सेल मरीजों एवं परिजनों को फल एवं बिस्किट वितरित किए, साथ ही बच्चों के उपचार हेतु, निर्मित पीआईसीयू सेंटर का भी अवलोकन किया । उल्लेखनीय है कि, कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा प्रति सप्ताह होने वाली टीएल बैठक में सिकलसेल की अनिवार्य रूप से समीक्षा की जा रही है ! जिसका परिणाम है कि, प्रत्येक विकासखंड में प्रतिदिन एक-एक हजार जांच करने के लिए पाबंद किया गया है. और प्रतिदिन की रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है ! जिले में आज दिनांक तक लगभग 2,40,000 सिकल सेल जांच की गई है। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने आकस्मिक सिटी स्कैन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां सिटी स्कैन सेंटर पर रजिस्टर एव मरीजों को दी जाने वाली रसीद और कंप्यूटर इंट्री को स्वयं देखा। आकस्मिक निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर ने एसडीएम गर्ग एवं डिप्टी कलेक्टर तरुण जैन को आवश्यक निर्देश दिए।

Share This Article
Leave a Comment