पूरे जिले में स्वच्छता अभियान चलाकर पुलिस ने किया श्रमदान-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 11 at 2.05.28 PM 2

 

झाबुआ , पूरे जिले में दिनांक 11.01.2023 की सुबह 08:00 बजे स्वच्छता हेतु सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत झाबुआ पुलिस द्वारा अपने कार्यस्थल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जिले के समस्त थाना, चौकियों व पुलिस लाइन झाबुआ में श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया गया।
उक्त स्वच्छता अभियान में पुलिस लाईन झाबुआ में पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे भी शामिल हुए। अभियान के तहत पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाईन परिसर की सफाई की गई। इस हेतु परिसर की गंदगी, कूड़े-कचरे को साफ किया गया। साथ ही ग्राउंड की उबड़-खाबड़ व ऊंची-नीची जमीन को भी समतल किया गया। साथ ही ग्राउंड के कंकड़-पत्थर को निकाला गया। पुलिस द्वारा थाना एवं चौकी परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया।WhatsApp Image 2023 01 11 at 2.05.28 PM 1

Share This Article
Leave a Comment