मैहर में नववर्ष के उपलक्ष्य में 3 डीएसपी 7 टीआई लगभग 20 सब इंस्पेक्टर, लगभग 350 सिपाही माँ शारदा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे तैनात-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
logo

 

मैहर में नववर्ष के उपलक्ष्य में 3 डीएसपी 7 टीआई लगभग 20 सब इंस्पेक्टर, लगभग 350 सिपाही माँ शारदा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे तैनात, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी निगरानी
आगामी 1 जनवरी को देखते हुऐ मां शारदा के मंदिर दर्शन करने वालों का तांता लगा रहता है, और लाखों की संख्या में श्रद्धालु मेहर पहुंचते हैं,उसी के तहत आज सतना जिले के एसपी आशुतोष गुप्ता के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल मैहर पहुंचाया गया,एसडीओपी लोकेश डावर,टी आई मेहर संतोष तिवारी, ने जरूरी दिशा निर्देश दिए,एसडीओपी मैहर लोकेश डावर, टी आई संतोष तिवारी,चौकी प्रभारी संतोष उलाड़ी, टीआई सतना लाइन सुदीप सोनी,टीआई उचेहरा डीआर शर्मा,सतना लाइन टीआई एजेके शिव प्रताप सिंह, टीआई एच एल मेहतेल सतना लाइन, एस एम पटेल सतना लाइन, टीआई राजेश पटेल सतना लाइन,लगभग 20 सब इंस्पेक्टर 350 के लगभग सिपाही देवी जी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

Share This Article
Leave a Comment