स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर सिलौड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में सूर्य नमस्कार का आयोजन का किया गया-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडे

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 12 at 12.55.33 PM

 

जिला कटनी – सरकारी और प्रायवेट स्कूलों में स्कूली छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार के आसन लगाए। ग्राम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलौड़ी में हुए सूर्य नमस्कार आयोजन में आकाशवाणी पर हुए सीधे प्रसारण में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश सामूहिक रूप से सुना गया।
वैदिक योग परंपरा को बढ़ावा देने के लिए सभी विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करवाया गया। शिक्षक तुलसी राम नामदेव द्वारा बच्चो को सूर्य नमस्कार के स्टेप के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित करते हुए बच्चो को प्रति दिन सूर्य नमस्कार करने की सलाह दी जिससे शरीर स्वास्थ रहे वही प्राचार्य विशाल सिंह वरकड़े ने कहा कि विद्यार्थियों व आमजन में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सूर्य नमस्कार फायदेमंद है। WhatsApp Image 2023 01 12 at 12.55.34 PMउन्होंने कहा कि यह सभी यौगिक क्रियाओं का मिश्रण है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सूर्य नमस्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार में सभी आवश्यक व्यायाम एवं प्राणायाम हो जाते हैं, जो हमारे मन मस्तिष्क व शरीर को संतुलित रखते हैं। इसलिए प्रतिदिन प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों से सूर्य नमस्कार करवाया जाएगा। महामारी के इस मुश्किल दौर में जहां लोग आर्थिक व मानसिक परेशानियों से गुजर रहे हैं, तो ऐसे में हमें योग का सहारा लेना चाहिए। ताकि हम पूर्ण रूप से स्वस्थ व सेहतमंद रहे। इस अवसर,जय नारायण राय, अशोक हल्दकार,अवनेश राय,राज किशोर राय,सविता साहू,अंकित बागरी,गोरे लाल,श्रुचि गौतम,मेघा राय, पुष्पा साहू, पुष्पा बागरी,सपोर्ट स्टाफ मिथिला सेन,शिव नारायण एवम समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Share This Article
Leave a Comment