मोटर सायकल चोर गिरोह में फरार आरोपी सूरज उर्फ सुरेश थाना कोतवाली की पुलिस गिरफ्त में-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 27 at 4.38.31 PM

थाना कोतवाली क्षेत्र में विगत दिनों में मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया था, जिसमें एक विधी विरूद्ध बालक एवं आरोपी सचिन पिता सुरेश वसुनिया उम्र 21 वर्ष निवासी पाडलवा थाना रानापुर को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था। जिसमें आरोपी सूरज उर्फ सुरेश पिता टैटू सिंगार उम्र 21 साल निवासी कुंदनपुर रोड राणापुर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।
आरोपी सूरज की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा 6,000/-रू. के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। उक्त आरोपी सूरज को पकड़ने हेतु थाना कोतवाली की पुलिस टीम लगी हुई थी। जिसे दिनांक 27.12.2022 को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी सूरज निम्न अपराधों में संलिप्त रहा —
1. थाना कोतवाली का अपराध क्रं. 1395/2022 धारा 379 भादवि में पल्सर मोटर सायकल MP-09-QN-3929 किमती 80,000/-रू.
2. थाना कोतवाली का अपराध क्रं. 1390/2022 धारा 379 भादवि में TVS star city मोटर सायकल MP-45-MM-0703 किमती 50,000/-रू.
3. थाना कोतवाली का अपराध क्रं. 1392/2022 धारा 379 भादवि में हीरो HF डिलक्स मोटर सायकल MP-45-ML-9305 किमती 60,000/-रू.
4. थाना कोतवाली का अपराध क्रं. 732/2019 धारा 379 भादवि
5. थाना कोतवाली का अपराध क्रं. 773/2019 धारा 379 भादवि
6. थाना कोतवाली का अपराध क्रं. 803/2019 धारा 379 भादवि
7. थाना रानापुर, का अपराध क्रं. 328/2019 धारा 379 भादवि
8. थाना रानापुर का अपराध क्रं. 551/2021 धारा 294,323,506,34 भादवि
9. थाना रानापुर का अपराध क्रं. 456/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट

संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि कैलाश चन्द्र सिर्वी, उनि सुनिता चौहान, आर. रूपसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article
Leave a Comment