पुलिस लाईन झाबुआ में रखा गया पुलिस मिलन समारोह-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 13

 

दिनांक 14 जनवरी को पुलिस लाईन झाबुआ में पुलिस मिलन समारोह कार्यक्रम रखा गया। उक्त कार्यक्रम में बड़े खाने का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री अगम जैन के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर झाबुआ श्रीमति रजनी सिंह शामिल हुए।
पूरे दिन चले कार्यक्रमों में 100 मीटर रेस, नींबू रेस, 60 मीटर रेस, बोरा रेस, पतंग प्रतियोगिता, चेयर रेस, डांस, कबड्डी, रस्सा-कस्सी आदि कार्यक्रम रखे गये। जिसमें पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सउनि-अ प्रकाश चौहान और उनकी टीम के गानों ने मिलन समारोह में समा बांध दिया। आर्केस्ट्रा के गानों पर पुलिसकर्मी महिला/पुरुष जमकर थिरके एवं समारोह का भरपूर आनंद लिया। सभी अधिकारी/कर्मचारियों एवं उनके परिवार ने मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया। पुलिस की इतनी व्यस्ततम ड्यूटी होने के कारण पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता बाता है। इस कारण पुलिस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस मिलन समारोह में 1100 से अधिक पुलिसकर्मी एवं उनका परिवार शामिल हुआ।

Share This Article
Leave a Comment