बहराइच 20 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपद में संचालित सभी भट्ठा स्वामियों को निर्देश दिया है कि 31 जनवरी 2023 तक भट्ठा सत्र 2022-23 का विनियमन शुल्क जमा करने के उपरान्त ही भट्ठा का संचालन करें। अन्यथा की स्थिति में नियमों में प्राविधानित व्यवस्था के तहत सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी जिसके भट्ठा स्वामी स्वयं उत्तरदायी होंगे। इस सम्बन्ध में डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने तहसील क्षेत्र में संचालित ईंट भट्ठा स्वामियों से उक्त का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
विनियमन शुल्क जमा करने के बाद ही करें भट्ठों का संचालनः डीएम-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
