जिला कटनी – ग्राम पंचायत पौंसरा, जनपद पंचायत कटनी में तालाब गहरीकरण के नाम पर तालाब को खदान जैसा बना दिया गया था जिसमें दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ गई थी ।कलेक्टर अविप्रसाद के संज्ञान में सरपंच एंव ग्रामीणों द्वारा यह जानकारी देने के बाद खनिज निरीक्षकों की देख-रेख में इसका सुधार कार्यनुसार कर दिया गया है। यह तालाब ग्राम से लगा हुआ होने के कारण खतरा और अधिक था। ग्राम पंचायत के अनेक प्रयासों के बाद भी कार्य करने वाली श्रीजी कंपनी द्वारा उक्त कार्य में हीलाहवाली की जा रही थी। परेशान होकर ग्रामीणों सहित ग्राम सरपंच ने कलेक्टर अविप्रसाद से आग्रह किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अवी प्रसाद ने ततकाल खनिज निरीक्षकों को स्थल का निरीक्षण कर समस्या समाधान हेतु निर्देशित किया। खनिज निरीक्षकों की देखरेख में सुधार कार्य प्रारंभ हो गया है जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।