जिला कटनी – कलेक्टर कटनी श्री अवि प्रसाद के पहल पर महिला एवं बाल विकास परियोजना ढ़ीमरखेड़ा के परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा में एडाप्ट एन आंगनवाडी अंतर्गत आगनवाडी केन्द्र बिहरिया केन्द्र कमांक 01 को फॉरेस्ट रेंज आफिसर श्री अजय मिश्रा के द्वारा गोद लिया गया एडाप्ट एन आंगनवाडी अभियान अंतर्गत श्री अजय मिश्रा द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज 03-06 वर्ष के 21 बच्चों को गर्म स्वेटर प्रदान की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से केन्द्र में बच्चों की आवश्यकताओं से संबंधित अन्य सामग्री की सूची प्राप्त कर जल्द ही आवश्यक सामग्रियों को केन्द्र में बच्चों को देने के लिये कहा गया।