झुंझुनू-राष्ट्र के निर्माण में अध्यापक की भूमिका अहम : चंदेलिया-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 09 at 11.28.52 AM

किड्स गार्डन स्कूल का वार्षिक उत्सव संपन्न

झुंझुनू।पिलानी कस्बे के लोहारू रोड स्थित किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।समारोह के विशिष्ट अतिथि पिलानी नगर पालिका चेयरमैन हीरा लाल नायक,पार्षद किशन लाल भोमिया थे।संस्था चेयरमैन फूलचंद सैनी व प्रधानाध्यापिका पुष्प लता सैनी ने सभी आए अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।संस्था के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रधानाध्यापिका पुष्प लता सैनी ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि विधायक जेपी चंदेलिया व विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक,पार्षद किशनलाल भोमिया व पार्षद नागेंद्र नोवाल बंटी ने स्कूल के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक जेपी चंदेलिया ने कहा कि एक राष्ट्र के निर्माण में अध्यापक की भूमिका अहम होती है अध्यापक आने वाली नई पीढ़ी को के निर्माण करता है।अध्यापक के द्वारा दी गई शिक्षा विद्यार्थी के पूरे जीवन में काम आती है तथा विद्यार्थी को गलत व सही मार्ग का ज्ञान कराती है।जिससे एक नए व शिक्षित राष्ट्र का निर्माण होता है।संस्था चेयरमैन फूलचंद सैनी ने पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया को शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका पुष्प लता सैनी ने सभी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पार्षद ताराचंद सैनी,नागेंद्र नोवाल बंटी,जय सिंह नायक पार्षद कमल आलडिया, पार्षद पुनीत शर्मा,पार्षद विकास जोखोदिया , अशोक कुमार,देवेंद्र सिंह सिहाग,अनिल शर्मा संदीप कुमार सहित कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment