निजामपुर गौशाला संरक्षण केंद्र में भूख प्यास और सर्दी से बेहाल गोवंश, तड़प तड़प कर दे रहीं है जान
मीडिया ने नरवर तहसीलदार को दी जानकारी, मिला कार्यवाही का आश्वासन
नरवर तहसील क्षेत्र अंतर्गत निजामपुर गौशाला गौसंरक्षण केंद्र में भूख पानी व ठण्ड से गायों की हालत बदतर बनी हुई है। गौवंश की इतनी खराब है की तड़प तड़प कर जान दे रही हैं या मरने की कगार पर हैं गायों को सर्दी के मौसम से बचने के लिए गौशाला प्रबंधन के द्वारा कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं हालत यह है कि अधिकतर गोवंश बीमार पड़े हुए हैं या मरने की कगार पर हैं गोवंश की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है जहां गाय भूख प्यास सर्दी से तड़प तड़प कर मर रही है लेकिन इस बात की सुध प्रशासन नहीं ले रहा जब मीडिया ने नरवर तहसीलदार को इसकी जानकारी दी तो तहसीलदार ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है