यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला झाबुआ में यातायात पुलिस एवं समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में हेलमेट लगाकर यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
झाबुआ में उक्त रैली का शुभांरभ कलेक्टर झाबुआ रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा रैली में भाग लेकर किया।
इस रैली में अति. पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे, थाना प्रभारी यातायात निरी. अनिल बामनिया, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ, थाना कोतवाली पुलिस एवं यातायात पुलिस ने हिस्सा लिया। झाबुआ में उक्त वाहन रैली यातायात पार्क से शुरू होकर राजवाड़ा, कोतवाली थाना होते हुए टंट्या मामा प्रतिमा, कॉलेज रोड, राजवाड़ा, आजाद चौक, छत्री चौक, बस स्टेण्ड, जैल चौराहा होते हुए यातायात पार्क में समाप्त हुई। इसके साथ ही जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में भी वाहन रैली का आयोजन किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के लिए उक्त यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही यातायात जागरूकता के पेंपलेट वाहनों पर चिपकाकर जागरूकता का संदेश दिया।