कृषि जेडीए के एस नेताम का अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी द्वारा बुधवार को भी की जाएगी। जांच के सिललिसे में जेडीए केएस नेताम ने कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग सतना के सभी ब्लॉकों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों (एसएडीओ) को 13 दिसंबर को पत्र जारी कर परियोजना संचालक आत्मा के जिला मुख्यालय में बुधवार को दोपहर 12 बजे आवश्यक रिकार्डों के साथ उपस्थित होने के लिए पत्र जारी किए गए हैं। हासिल जानकारी के अनुसार जेडीए ने आठों ब्लॉकों के एसएडीओ को 13 दिसंबर को लिखे गए पत्र में उक्त शिकायतों की जांच के लिए किसानों के ऑफलाइन / ऑनलाइन आवेदन की छाया प्रति के साथ पीडी आत्मा के जिला मुख्यालय में दोपहर 12 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
अमरपाटन में 3, मैहर में फिर 1 केस
जाच के लिए गठित जांच टीम मैं रीवा के डीडीए यूपी बागरी, उप परियोजना संचालक आत्मा प्रीति द्विवेदी एवं ऑडीटर आरपी दहायत कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग रीवा शामिल हैं। बता दें कि यही टीम उर्वरक की कालाबाजारी से संबंधित शिकायतों की भी शासन के निर्देशों के तहत जांच करने के लिए 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को सतना डीडीए एवं डीएमओ ऑफिस आई थी। इसके पूर्व जेडीए गत 10 नवंबर को भी कृषि उपकरणों में वित्तीय अनियमिताओं एवं शासकीय राशि का गबन किए जाने से संबंधित शिकायतों की जांच करने के लिए डीडीए ऑफिस सतना आए थे
कृषि जेडीए के एस नेताम का अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी द्वारा बुधवार को भी की जाएगी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment