आंगनबाड़ी केंद्रों में संसाधन जुटाने और सर्व सुविधायुक्त बनाने कलेक्टर श्री प्रसाद की अभिनव पहल-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 16 at 6.59.57 AM

 

जिला कटनी – जिले में एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम को फलीभूत करने कलेक्टर अवि प्रसाद ने इस वर्ष जिले की सभी 1712 आंगनबाड़ी केंद्रों में संसाधनों के विकास और उपलब्धता के लिए करीब तीन करोड़ रुपए की जनसहयोग राशि जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के सभी सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यावसायिक संस्थानो, कंपनियों और नागरिकों से एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के नेक अनुष्ठान में सभी से जन सहयोग की अपील की है। साथ ही सभी से आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने का भी आग्रह किया है।WhatsApp Image 2023 01 16 at 6.59.57 AM 1

यहां यह उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्वयं ढीमरखेड़ा तहसील के वनग्राम कारोपानी के आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि जिले में संचालित प्रथम चरण के एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत एक करोड़ 58 लाख 95 हजार रुपए की सामग्री व संसाधन जन सहयोग से जुटाए गए थे।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि जिले के बच्चों का सर्वांगीण विकास हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी बच्चे के लिए थोड़ा भी योगदान देता है, तो यह एक बेहतरीन पहल होगी। साथ ही सब मिलकर प्रयास करेंगे तो बच्चों की उन्नति का यह पवित्र संकल्प जिले में स्वयं ही सिद्ध होगा। इसलिए अधिक से अधिक लोग जिले में एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सहभागी बने। ताकि अधिक से अधिक संसाधन जुटाकर जिले की आंगनबाड़ी केंद्रों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जा सके।

Share This Article
Leave a Comment