आश्रमों में अनुसूचित जाति जनजाति कार्यविभाग के छात्रावासों के लिये नोडल अधिकारियों कि नियुक्त कर छात्रावासों में सेवा अभियान के माध्यम से निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 14 at 5.04.06 PM

 

झाबुआ , कलेक्टर श्रीमति रजनीसिंह के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत श्रमदान के माध्यम से दिनांक 13 जनवरी को विकासखण्ड मेघनगर के छात्रावास, आश्रमो विशिष्ट संस्थाओं. हाईस्कूल उ.मा.वि.में साफ सफाई अभियान एंव विद्यार्थियों को विभागीय योजनओं की जानकारियां प्रदान की गई । प्रत्येक छात्रावास आश्रम में जिला स्तर से नोडल अधिकारी नियुक्त करे जाकर कार्यवाही संपादित करवाई गई । उक्त के निरीक्षण हेतु गणेश भाबर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ द्वारा विकासखण्ड मेघनगर के बालक छात्रावास माण्डली, बालक छात्रावास रंभापुर कन्या आश्रम ग्वाली के साथ साथ उ.मा.वि. माण्डली. प्रा. वि. ग्वाली. मा.वि. ग्वाली. प्रा. वि. रामपुरा, प्रा. वि. कचलदरा आदि संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। छात्रावास/आश्रमों में छात्र हित में अधीक्षको द्वारा कार्य नही करने एंव मुख्यालय पर निवास नही करने पर अत्यन्त अप्रसन्नता व्यक्त की एवं अधीक्षको को निर्देश दिये गये कि शासन के नियम निर्देशों के अनुसार ही छात्रावास/आश्रम का संचालन करें,WhatsApp Image 2023 01 14 at 5.04.05 PM छात्रों को निर्धारित मेनु अनुसार भोजन प्रदान करें छात्रों के बिस्तर सामग्री में सुधार करें, भवन की साफ सफाई का कार्य करें, रंगाई पुताई करवायें तथा मुख्यालय पर निवास करना सुनिश्चित करें। भृत्यों द्वारा मनमानी किये जाने पर अधीक्षकों को भृत्यों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। प्राचार्यों द्वारा छात्रावास आश्रमों के निरीक्षण नही करने एंव व्यवस्थाओं में सुधार नही करने के कारण नाराजगी जाहिर की तथा साथ ही निर्देश दिये कि प्राचार्य सप्ताह में कम से कम एक बार आवश्यक रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगें ।खण्ड शिक्षा अधिकारी एंव मण्डल संयोजक को निर्देश दिये कि आप स्वयं भी संस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर कमियों को दूर करावें ।
शालाओ के निरीक्षण में विद्यार्थियों को परीक्षा परिणामों की जानकारी प्रदान करने एवं आवश्यकता अनुसार कमजोर बच्चों को चिन्हांकित कर विशेष प्रयास कर उत्तम परीक्षा परिणाम प्राप्त करने, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुधार करने, छात्र उपस्थिति शत प्रतिशत करने शिक्षको की अनियमित उपस्थिति एंव निरीक्षण दिनांक को अनुपस्थित शिक्षको के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव 3 दिवस में प्रेषित करने के निर्देश संकुल प्राचार्य को प्रदत्त किये गये ।

Share This Article
Leave a Comment