भगलपुर के मोजाहिदपुर थाना परिसर में शांतिपूर्ण बकरीद पर्व संपन्न कराए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी ,थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे , इस दौरान थाना प्रभारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आपसी भाईचारा और कोरोना गाइडलाइन के अनुसार बकरीद पर्व मनाए जाने पर जोर दिया, साथ ही थानाध्यक्ष ने आम लोगों से भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही, जिससे किसी भी प्रकार का कानून की समस्या उत्पन्न नहीं हो और सामाजिक सद्भाव के साथ बकरीद का पर्व मनाया जा सके , बैठक के दौरान आम लोगों ने भी पुलिस को सहयोग करने की बात कही…