बुन्देलखण्ड से आईएसओ प्राप्त करने वाला पहला थाना बना-आंचलिक ख़बरें-कपिल गौतम

News Desk
1 Min Read
logo

पन्ना। जिले के बृजपुर थाना प्रभारी उनि बखत सिंह द्वारा अपने थाना क्षेत्र में बच्चो के लिये थाने में ही अलग से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्रोजेक्टर और लायब्रेरी की व्यवस्था की गई है। साथ ही थाना प्रभारी बखत सिंह व्यस्तता के बीच स्वयं ही बच्चो को कोचिंग भी पढ़ाते हैं। थाना प्रभारी द्वारा पिछले 1 वर्ष में करीब 400 से ज्यादा बच्चो को ये सारी सुविधाएं फ्री में उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा थाना प्रभारी द्वारा अपने दैनिक कर्तव्यों का निर्वहन भी वरिष्ठ अधिकारियों के निदेर्शानुसार लगनपूर्वक पूर्ण किया गया है। रामनवमी के शुभ अवसर पर पन्ना जिले के बृजपुर थाने को अपने उच्च मापदंड के आधार आईएसओ मानकों को पूरा करने पर रूबरू 9001:2015 क्यूएमएस का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ उक्त सर्टिफिकेट सांसद व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व्ही. डी. शर्मा और पन्ना विधायक एवं खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना आईएसओ धर्मराज मीना के हाथों से दी गई.

Share This Article
Leave a Comment