गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न-आँचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 228

सिंगरौली / सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पापल में धौहनी विधानसभा के विधायक मननीय कुंवर सिंह टेकाम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कमला प्रसाद प्रजापति, राजकुमार कोल, शिवाकोल, के घर में शास्त्र वेदों के अनुसार विधिवीधान से पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश करया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री कुंवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी, निवास मंडल सन्तोष जयसवाल, पापल सरपंच श्री मती वविता सिंह की अध्यक्षता में हुआ, उक्त अवसर मे ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।बी डी सिंह मरकाम, राकेश कुमार सोनी, जनपद सदस्य श्रीमती विमला कुशवाहा, नरोत्तम गुप्ता, एसडीओ अरुन कुमार चतुर्वेदी, अभिषेक विश्वकर्मा , पीसीओश्री चन्द्र मार्के, सचिव उमेश परौहा,रमेश दुवेदी, रोजगार सहायक श्रीमती विनिता जयसवाल, आदि उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment