शासकीय बालक आवासीय छात्रावास माधवनगर का सी.ई.ओ श्री गेमावत ने किया औचक निरीक्षण-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 11 at 8.13.42 AM

 

जिला कटनी – शासकीय बालक आवासीय छात्रावास रार्बट लाइन माधवनगर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत द्वारा मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री गेमावत द्वारा छात्रावास की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया जाकर उपस्थित बच्चो के साथ संवाद किया गया। छात्रावास की भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी चाहे जाने पर बच्चो द्वारा छात्रावास में अच्छी व्यवस्था एवं भोजन में गुणवत्ता होने की बात कही गई । श्री गेमावत द्वारा बच्चों को स्वेटर वितरित की गई इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक के.के. डहेरिया, छात्रावास की वार्डन सरिता तिवारी, प्रधानाध्यापक के. एल पटेल सहित छात्रावास के कर्मचारी, के. के. पाण्डेय, मोहन सिंह, ओम प्रकाश पाण्डेय, मोहित पाठक, श्रीमती संध्या पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment