जिले की सभी तहसीलों में शुरु होगा भू-सर्वेक्षण-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 24 at 7.38.12 PM 1

 

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले की सभी तहसीलों के ग्राम आबादी क्षेत्र के भू-सर्वेक्षण के आदेश दिए हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता (भू-सर्वेक्षण तथा भू-अभिलेख) नियम 2020 के नियम 14 में दिए गए प्रावधानों के तहत अधिसूचना जारी की गई है। कलेक्टर ने जिले की सभी तहसीलों के ग्राम आबादी को भू-सर्वेक्षण के लिए अधिसूचित किया है।

सर्वेक्षण के दौरान नवीन भू-अधिकार अभिलेख तैयार किए जाएंगे। जिसमें सभी खातेदारों के नाम, उनके अंशभाग, दायित्व का उल्लेख किया जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान गांव के लिए निस्तार पत्रक तथा वाजिब उल अर्ज भी तैयार किया जाएगा। सर्वेक्षण से प्रभावित सभी व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि वे सर्वे के दौरान अपने ग्राम में उपस्थित रहकर सर्वेक्षण करने वाले कर्मचारियों से सहयोग करें। साथ ही भूमि में उनके स्वत्व, सीमाओं, अंशो, दायित्वों और अधिकारों को उपलब्ध कराएं। जारी अधिसूचना के अनुसार जिले की *तहसील रघुराजनगर, कोठी, नागौद, मैहर, उचेहरा, मझगवां, अमरपाटन, बिरसिंहपुर, कोटर, रामनगर एवं रामपुर बाघेलान के सभी पटवारी हल्कों की ग्राम आबादी को भू-सर्वेक्षण के लिए अधिसूचित किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment