छात्रावास – आश्रम का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से करे – गणेश भाभर-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 08 at 4.54.56 PM

 

झाबुआ , जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ के सहायक आयुक्त गणेश भाभर द्वारा छात्रावास, आश्रम के अधीक्षक-अधीक्षिकाओं की समीक्षा बैठक खण्ड शिक्षा कार्यालय थान्दला एवं प्रशिक्षण केन्द्र – झाबुआ में ली गई। भाभर द्वारा छात्रवास और आश्रम में उपलब्ध सामग्री, संसाधन व स्वीकृत निमार्ण, मरम्मत कार्यो की प्रत्येक छात्रावास व आश्रम कि समीक्षा कि गई तथा समीक्षा उपरान्त अधीक्षको को सख्त निर्देश दिये गए कि सभी छात्रावास – आश्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों को सभी आवश्यक संसाधन सामग्री उपलब्ध करावे, गुणवत्तायुक्त भोजन- नाश्ता प्रतिदिन समय पर देना सुनिश्चित करे, शुद्ध पेयजल हेतु आरओ क्रियाशील स्थिति में रखे शौचालय व स्नानागार में रंनिग वाटर की उपलब्धता सुनिश्चित करे, खराब मोटर, नल, टोटी आदि दुरूस्त करावे तथा आवश्यक मरम्मत कार्य अपनी देखरेख में गुणवतायुक्त सम्बधित निमार्ण ऐजन्सी से करावे । विभागव सर्वशिक्षा अभियान के नियुक्त सबइंजीनियरो को निमार्ण और मरम्मत कार्यो की सतत् मॉनिटरिंग कर गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने के निर्देश दिये ।WhatsApp Image 2023 01 08 at 4.54.55 PM
अधीक्षको को प्रतिदिन 2-2 घण्टे सुबह-शाम अध्यापन करवाने, छात्रावास आश्रम में ही अधीक्षको को निवास करने, नियमित योग व खेल गतिविधि करवाने, परिसर, कक्ष व शौचालय की साफ सफाई नियमित करवाने, रसोईघर में स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा ठण्ड के मौसम में गर्म पानी हेतु गीजर लगवाने एवं ऊनी वस्त्र विद्यार्थियों की बचत राशि से उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश देते हुए गणेश भाभर ने अधीक्षको को अपने दायित्वो का निर्वहन सुव्यवस्थित ढंग से करने हेतु समझाईश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में सहायक संचालक नरेन्द्र भिडे, क्षेत्र संयोजक अनामिका रामटेके, जिले के खण्ड शिक्षा अधिकारी, मण्डल संयोजक, विभाग व सर्वशिक्षा अभियान के सबइंजीनियर तथा शाखा प्रभारी श्रीमती अनीता बघेल उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment