झाबुआ , कलेक्टर कार्यालय में उन शहीदों की स्मृति में जिन्होने भारत के स्वतंत्रता सग्रांम में अपने जीवन का बलिदान दिया है, उनके लिये दो मिनीट का मौन रखा गया। जिसमें कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, एडीएम एसएस मुजाल्दा, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग गणेश भाभर, एसडीएम थांदला तरूण जैन, पीएआईटीडीपी एवं कलेक्टर कार्यालय परिसर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
सायरन 10.59 बजे से 11.00 बजे तक बजाए गये और दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुन क्लियर सायरन बजाए गये। जिले के अन्य स्थानों पर सिग्नल की कोई व्यवस्था नही थी वहां पूर्वान्ह 11ः00 बजे दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यालयों में शहीद दिवस को उचित गंभीरता के साथ मनाया गया। शहीद दिवस संपूर्ण गरिमा के साथ मनाया गया।